Madhya Pradesh News सैलाना में सेल्फास का सिलसिला दो सप्ताह मे तीन की मौत ।
रिपोर्टर दौलत राम पाटीदार रतलाम मध्य प्रदेश
रतलाम जिले की एक तहसील मे सैलाना के अंतर्गत दो सप्ताह मे तीन लोगो ने कीया सुसाइड।
दो मृतक ने कीटनाशक सेलफास गटक लिया और एक ने साड़ी का फंदे सी लटक गया।
सैलाना मे एक यूवक ने अज्ञात कारणों के चलते जहर खाया ।
परिजन शासकीय हैस्पिटल ले कर पहुंचे वहा से मेडिकल रेफर किया यूवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
वर्तमान मृतक तरूण (२४) पिता राजेश राठौर है । मृतक के पिता की नगर के बस स्टैंड पर रेडियम आर्ट की दुकान है तरुण उर्फ गोलू ने बीती रात 9:00 बजे जहर खाया परिजनों को जानकारी लगी तो तुरंत अस्पताल केंद्र ले गए थे।
सैलाना मैं पिछले 15 दिनों में तीन लोगो द्वारा आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।
16 जनवरी को नगर के महालक्ष्मी नगर निवासी दिनेश पिता राजेंद्र जी ने सेल्सफांस का सेवन किया था ।
27 जनवरी को भिलों की खेती के 18 वर्षी लोकेश पिता पुष्पेंद्र भुज ने अपने घर की पहली मंजिल पर कमरे में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या की।
तीसरी घटना 30 जनवरी की रात को तरुण पिता राजेश जी राठौड़ ने सेल्सफांस खाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली तीनों मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।