मध्यप्रदेशराज्यव्यापार

Madhya Pradesh News नवाचार करने से खेती करने के लिए राह हुईं आसान. धान नर्सरी से सुरेंद्र बने मालामाल

✍️रिपोर्टर प्रदीप कुमार मिश्र त्योंथर, रीवा, मध्यप्रदेश 

 खेती में नवाचार अपनाकर सुरेन्द्र कुमार के जीवन में नई खुशियाँ आ गयी है |सिरमौर जिला रीवा के ग्राम गोधा के सुरेंद्र कुमार दो एकड़ भूमि के स्वामी होते हुए भी अभावो में जीवन बसर कर रहें थे |इसका कारण था कि कड़ी मेहनत मसक्क़त के बाद भी खेती से सुरेंद्र के जीवन में धान 41क्विंटल गेहूं 19क्विंटल तथा चना केवल 4क्विंटल होता था |इन फसलो से उन्हें 50हजार रूपये की आय हो पाती थी |इतनी कम आय प्राप्त होने से सुरेंद्र नें आभाव की जिंदगी में जीना सीख लिया था

कृषि वैज्ञानिक केंद्र वैज्ञानिको से सलाह होने पर उन्होंने खेती में नवाचार करने की सलाह दी |और धान की नर्सरी लगाने की विधि समझाइ |80एकड़ में धान की नर्सरी लगाने पर 2.40लाख क्विंटल धान का उत्पादन हुआ |धान के उत्पादन से 29.80लाख रूपये की आय हुईं उपरोक्त आय से सुरेंद्र के जीवन में आमूल चूल परिवर्तन आया उनका जीवन बदल गया |वें अपनें बच्चों को अच्छी स्कूल में भेजते हैं सुरेंद्र कुमार नें बताया कि खेती से हुईं आय से जीवन खुशहाल बन गया अब किसी प्रकार कि कोई कमी नहीं है नवाचार करने से खेती करने के लिए नई राह आसान बन गयी |उन्होंने कहा कि खेती में नवाचार करना बहुत फायदे मंद साबित हुआ है

Indian Crime News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button