ब्रेकिंग न्यूज़

Madhya Pradesh News आयुष्मान भारत के क्लेम और प्रोत्साहन राशि को समय से उपलब्ध करायें उप मुख्यमंत्री के निर्देश

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्यप्रदेश

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने निर्देश दिये हैं कि आयुष्मान भारत योजना के मेडिकल कॉलेज और सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के क्लेम का प्राथमिकता से भुगतान सुनिश्चित करें। क्लेम में दोनों घटक दवा, अन्य कंज्यूमेबल्स और चिकित्सकों की प्रोत्साहन राशि दोनों का भुगतान किया जाये। उप मुख्यमंत्री ने मंत्रालय वल्लभ भवन से आयुष्मान भारत योजना के मेडिकल कॉलेज और सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के क्लेम और प्रोत्साहन राशि के भुगतान की वीडियो कान्फ्रेसिंग से समीक्षा की। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने आयुष्मान भारत योजना के क्लेम, कुल माँग, विभाग ने प्रतिपूर्ति की गयी राशि और प्रतिपूर्त राशि की उपयोगिता की समीक्षा की। उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रतिपूर्त राशि का कॉलेज और हॉस्पिटल गाइडलाइन अनुसार तत्काल उपयोग सुनिश्चित करें। बैठक में आयुक्त स्वास्थ्य, मिशन संचालक एनएचएम, अपर आयुक्त चिकित्सा शिक्षा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी आयुष्मान भारत योजना सहित वीसी के माध्यम से मेडिकल कॉलेज के डीन, कलेक्टर और कमिश्नर रीवा, वरिष्ठ विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button