ब्रेकिंग न्यूज़

अदाणी फाउंडेशन द्वारा पी.एम. श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ख़लवारा कैमोर के 256 बच्चों के साथ स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के शिक्षकों, कुछ अभिभावकों और एसीसी माइंस की टीम के साथ किया गया

कटनी कैमोर एसीसी अदाणी सीमेंट वर्क्स कैमोर ने अदाणी फाउण्डेशन की मदद से भारतीय खान ब्यूरो, क्षेत्रीय खान नियंत्रक जबलपुर के निर्देशन में आयोजित किया स्वच्छता ही सेवा अभियान-2025 एवं स्वच्छता स्पेशल कैम्पेन 5.0 कार्यक्रम*

अदाणी फाउंडेशन द्वारा पी.एम. श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ख़लवारा कैमोर के 256 बच्चों के साथ स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के शिक्षकों, कुछ अभिभावकों और एसीसी माइंस की टीम के साथ किया गया

इनमें गतिविधि आधारित कार्य किए गए जिसमें कंपोस्ट पिट निर्माण, किचेन वेस्ट कंपोस्ट पिट निर्माण, पोस्टर प्रतियोगिता और स्वच्छता आधारित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। इस आयोजन हेतु अदाणी फाउंडेशन की टीम व स्कूल शिक्षकों के साथ मिलकर एक दिन पहले ही तैयारी कराई गई।

पोस्टर और क्विज का टॉपिक – शिक्षकों और फाउंडेशन टीम ने साथ में मिल कर तय किया जिसमें – बायो कम्पोस्टिंग, खुले में शौच से मुक्त, स्वच्छ घर, स्वच्छ गांव, स्वच्छ स्कूल स्वच्छ नदियां और स्वच्छता आधारित सरकार की पहल और योजना से जुड़े हुए थे।

कंपोस्ट पिट का डेमो अदाणी फाउंडेशन की टीम से अमित कुमार सोनी, प्रश्नोत्तरी पंकज कुमार द्विवेदी और पोस्टर प्रतियोगिता & प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजेता टीम को प्रोत्साहन स्वरूप माइनस हेड श्री बी. के. सिंह और स्कूल प्राचार्या श्रीमती अलका श्रीवास्तव के हाथों पुरूस्कार स्वरूप वाटर बॉटल और पेन दिया गया।

कार्यक्रम को सफ़ल बनाने और दिशा निर्देशित करने के लिए विद्यालय प्राचार्या ने अदाणी फाउंडेशन से श्रीमती ऐनेट एफ विश्वास और टीम, अदाणी सीमेंट कैमोर और अमेहटा के चीफ प्लांट मैनेजर श्री अतुल दत्ता, श्री हितेश गोयल और माइंस की पूरी टीम को शिक्षा के क्षेत्र में अप्रतिम प्रयासों और कार्यों के लिए साधुवाद और धन्यवाद दिया।

Katni Madhya Pradesh News @ Repoter Shivcharan yadav

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button