ब्रेकिंग न्यूज़
कलेक्टर श्री तिवारी कटनी जिले में मध्य प्रदेश हाऊसिंग बोर्ड की री-डेंसिफिकेशन (पुनर्घनत्वीकरण) प्रोजेक्ट के तहत 86.37 करोड़ रुपए की लागत से प्रस्तावित इन दोनों कार्यों की वर्तमान स्थितियों की समीक्षा कर रहे थे।

कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने कचहरी चौक स्थित पुराने तहसील भवन परिसर के लिए वर्तमान में तैयार डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट को भविष्य के परिप्रेक्ष्य और आवश्यकताओं के नजरिए से बहुउपयोगी और व्यवहारिक बनाने के लिए रिवाइज्ड डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने सिविल लाइन के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के लिए बने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट और ड्राइंग-डिजाइन का भी अवलोकन किया। कलेक्टर श्री तिवारी कटनी जिले में मध्य प्रदेश हाऊसिंग बोर्ड की री-डेंसिफिकेशन (पुनर्घनत्वीकरण) प्रोजेक्ट के तहत 86.37 करोड़ रुपए की लागत से प्रस्तावित इन दोनों कार्यों की वर्तमान स्थितियों की समीक्षा कर रहे थे।
बैठक में मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री श्री पवन मरकाम और अनुविभागीय अधिकारी ज्योति गर्ग सहित कंसल्टेंट एजेंसियों के प्रतिनिधि व पदाधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री तिवारी ने कहा कि निर्माण हेतु प्रस्तावित भवनों में लगने वाले विभागों के कार्यालयों के लिए आवश्यक कमरों और कटने वाले पेड़ों का भी आकलन किया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि शासकीय कार्यालयों के लिए बनाए जाने वाले भवन शासन के तय मानक और दिशा-निर्देश के अनुरूप ही हों।
ये
बैठक में बताया गया कि री-डेंसीफिकेशन के तहत पुराने तहसील भवन परिसर स्थित भवनों को तोड़कर यहां करीब 44 करोड़ 39 लाख 63 हजार रुपए के प्रोजेक्ट में 8 हजार वर्ग मीटर का संयुक्त कार्यालय भवन, आनंद भवन और करीब 3 करोड़ 4 लाख रुपए की लागत से 25 दुकानें सहित अन्य कार्य होना है। इसी के तहत बहोरीबंद, ढीमरखेड़ा और विजयराघवगढ़ में करीब 6 करोड़ रुपए की लागत से कुल 15 स्टाफ क्वार्टर बनेंगे। इनमें से प्रत्येक स्थान पर अलग-अलग क्रमशः ई,एफ, जी,एच टाइप के 5-5 स्टाफ क्वार्टर बनेंगे । इनके बाहृय विकास सड़क, नाली आदि निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए का कार्य प्रस्तावित है। इसके अलावा 20 लाख रुपए की लागत से एकांत वन में टिकट घर और पार्क डेवलपमेंट कार्य किया जायेगा। झिंझरी स्थित जीएडी क्वार्टर्स का 175 लाख रुपए की लागत से मरम्मत एवं जीर्णोद्धार किया जायेगा। इसके अलावा स्लीमनाबाद, बड़वारा, रीठी, उमरियापान एवं सिलौडी में 1 करोड़ 54 लाख 61 हजार रुपए की लागत से जी टाइप आवासीय क्वार्टर बनाये जाना प्रस्तावित है।
बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग
इसके अलावा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के री-डेंसीफिकेशन प्रोजेक्ट की प्रस्तावित लागत 41 करोड़ 98 लाख रुपए है। यहां दो मंजिला संयुक्त कार्यालय भवन 1302 वर्ग मीटर में बनना प्रस्तावित है। इसमें पीडब्ल्यूडी का सब डिवीजन कार्यालय व स्टोर 187.83 लाख रुपए की लागत से बनना है। इसके अलावा 7609.20 वर्ग मीटर में करीब 8 करोड़ 88 लाख रुपए की लागत से 294 दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए मल्टीलेवल पार्किंग बनेंगी
साधुराम स्कूल का जीर्णोद्धार



Subscribe to my channel