झारखंडब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
Jharkhand News Dhanbad,जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी आमजनों की शिकायत
जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन कर आमजनों की शिकायतों व समस्याओं को सुना।

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय झारखंड
उन्होंने संज्ञान में आए सभी मामलों के आवेदन को संबंधित पदाधिकारी को तत्काल निष्पादन के लिए अग्रसारित किया।
जनता दरबार में गोविंदपुर के एक व्यक्ति ने कैंसर से पीड़ित उनके पिता को मुख्यमंत्री असाध्य रोग योजना के लिए तत्काल आय प्रमाण पत्र बनवाने, चांदमारी के एक व्यक्ति ने उनकी पुत्री के अपहरणकर्ताओं द्वारा जबरन केस उठानी की धमकी देने सहित शिक्षा, जमीन विवाद संबंधी, ऑनलाइन रसीद, आवास, पेंशन इत्यादि से संबंधित आवेदन आए.
उपायुक्त ने आवेदनों को चिन्हित कर संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के निर्देश दिए।