ब्रेकिंग न्यूज़
Madhya Pradesh News : पानी से भरी नहर में दो दिन से डली थी गाय गौ सेवकों ने वहार निकाल कर किया उपचार
रिपोर्टर संतोष सिंह चौहान भिंड मध्य प्रदेश
लहार अनुभाग के ग्राम बघावली जलालपुर के बीच में नहर में 2 दिन से गाय डाली थी आज गौ मित्र विक्कू चौधरी को सूचना मिली वह अपनी टीम लेकर वहां पहुंचे और उन्होंने गाय को वहार निकाला दो-तीन घंटे की मेहनत करने के बाद गाय को निकालने में सफलता मिली और उसका उपचार किया,गाय सुरक्षित है गौ सेवक नीरज डांगर बंसल प्रजापति छोटू तोमर नरेंद्र राजवीर पटेल छोटू चौहान योगेंद्र गिरी,महिपाल यादव आदि गौरक्षकों का सराहनीय सहयोग रहा