ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan News : अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगो के लिए नही है श्मशान तक जाने का रास्ता

रिपोर्टर मोहम्मद अनीश सिरोही राजस्थान

ग्राम पंचायत मुंगथला के ग्राम मुंगथला में भील मेघवाल हीरागर समाज के श्मशान घाट तक जाने का कच्चा रास्ता भी नही है और ना ही श्मशान घाट पर कोई व्यवस्था। हर बार बारिश में घुटनो से ऊपर और कभी कभी तो पानी उतरने के लिए घन्टो घन्टो करना पड़ता है इंतज़ार लेकिन फ़िर भी किसी की आंख नही खुल रही है। समाजसेवी चेतन चौहान व लक्ष्मण बुम्बरिया ने बताया कि ग्राम सभा व विभन्न कैंपो में कई प्रार्थना पत्र दे चुके है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हुई है।आदिवासी युवा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि जल्द समस्या का निस्तारण नही हुआ तो आमजन बड़ा आंदोलन करेगी तथा आने वाले समय मे होने वाले समस्त कैम्प व सभाओं का विरोध होगा तथा कोई भी ग्रामवासी भाग नही लेगा। चौहान ने बताया कि इन समाजो के रास्ते के लिए वर्ष 2020-21 से लगातार हर वर्ष इन कार्यो को ग्राम पंचायत विकास वार्षिक योजना में लिखवाया गया है लेकिन आज तक उसके आगे नही बढ़ पाया है।आज भील समाज के एक व्यक्ति की असामयिक मृत्यु होने के बाद ग्रामवासियों में पानी मे बड़ी मुश्किल तथा कठिनाईयो को पार कर अंतिम यात्रा निकाली। क्या विकास के नाम पर लाखों रुपये खर्च करने वाली सरकार इस मार्ग आवागमन योग्य को करेगी यह सवाल यहा की जनता के मन मे है। आज अंतिम संस्कार के बाद लोगो ने बोला कि आने वाले चुनाव से पहले समाधान नही होगा तो सर्व समाज के साथ चुनाव में भाग नही लेंगे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button