ब्रेकिंग न्यूज़

Uttarakhand News नशे के सौदागरों पर पिथौरागढ़ पुलिस का कड़ा प्रहार

एस0ओ0जी0 एवं कोतवाली धारचुला पुलिस की संयुक्त टीम ने 1 किलो 908 ग्राम चरस के साथ 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ।

रिपोर्टर नारायण सिंह पिथौरागढ उत्तराखंड

वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त (ड्रग फ्री) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे “ड्रग फ्री देवभूमि” अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में, जनपद पुलिस द्वारा चरस, स्मैक व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों पर लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। जिस क्रम में दिनांक- 12.01.2024 को क्षेत्राधिकारी धारचुला श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचुला श्री कुंवर सिंह रावत व प्रभारी एस0ओ0जी0 उ0नि0 हेम चन्द्र तिवारी, के नेतृत्व में पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर धारचुला बाजार अनवर तिराहा पास दो अभियुक्तों क्रमशः योगेश सिंह जेठा व महेश सिंह तितियाल को 01 किलो 908 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कोतवाली धारचुला में धारा- 8/20 NDPS Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगणों से नशे के सौदागरों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी की जा रही है।

नाम/पता अभियुक्त:-
1-योगेश सिंह जेठा पुत्र बलवन्त सिंह जेठा उम्र 27 वर्ष निवासी घटधार, कोतवाली धारचुला पिथौरागढ़ ।
2-महेश सिंह तितियाल पुत्र स्व0 दीवान सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम कालिका कोतवाली धारचुला, हाल निवासी भोटिया पड़ाव धारचुला ।

बरामद माल का विवरण:- कुल 1 किलो. 908 ग्राम चरस।

टीम का विवरण
1- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचुला श्री कुंवर सिंह रावत
2- प्रभारी एस0ओ0जी0 श्री हेम चन्द्र तिवारी
3-हे0 का0 भूपेन्द्र सिंह- एस0ओ0जी0
4- हे0 का0 अशोक सिंह- एस0ओ0जी0
5-का0 आनन्द सिंह खनका- एस0ओ0जी0
6- का0 सोनू कार्की- एस0ओ0जी0

#UttarakhandPolice #pithoragarhpoliceuttarakhand #UKPoliceStrikeOnCrime #NDPSAct

Kumaun Range Uttarakhand Police My Pithoragarh City Pithoragarh Anti Drugs Task Force Uttarakhand

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button