Uttar Pradesh News बाँदा – हेल्पिंग द मैन काइंड ग्रुप की अनोखी पहल, रात भर सड़को पर सोते गरीबो को उढाये कम्बल ।

रिपोर्टर अरुण कुमार धुरिया बांदा उत्तर प्रदेश
जनवरी का पहले हफ्ता चल रहा है इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिनके पास ठंड से बचाव के साधन नहीं हैं उनके लिए ये ठंड जान लेवा बनी हुई है ।
ऐसे ही गरीबों के लिए हसनुद्दीन सिद्दीकी के संरक्षण में संचालित हेल्पिंग द मैन काइंड ग्रुप ने अनोखी पहल की है ।
ये ग्रुप यूं तो पूरे साल गरीबों की मदद करता है चाहे किसी गरीब की बेटी की शादी हो या किसी मरीज का इलाज कराना हो इस ग्रुप के लोग हमेशा गरीबों की मदद करते हैं ।

हर साल ठंड के मौसम में ग्रुप के द्वारा कम्बल वितरण किये जाते हैं इस बार की ठंड में इस ग्रुप ने अनोखी पहल की है,ग्रुप के अध्यक्ष नदिमउल्ला की अध्यक्षता में ग्रुप के उपाध्यक्ष जावेद खान और फरहान डाक्टर अरशद के साथ उमर अली, गफ्फार,समीरुल हक, रिज़वान,मोहन, ब्रजबिहारी,आसिफ मसूदी, आदि दिन के साथ साथ रात में भी घूम घूम के सड़को के किनारे सोते हुए लोगों को कम्बल वितरण कर रहे हैं बीती रात ग्रुप के लोगों ने शहर के महेश्वरी देवी मंदिर चौराहा, शंकर गुरु चौराहा, स्टेशन रोड, जिला अस्पताल आदि जगहों पर सड़कों के किनारे सो रहे लोगों को कम्बल वितरण किये ताकि किसी गरीब को ठंड की वजह से कोई नुकसान न हो,ग्रुप के इस कार्य की हर तरफ सराहना हो रही है ।ग्रुप के संरक्षक हसनुद्दीन सिद्दीकी ने इस कार्य के लिए ग्रुप के सभी लोगों की हौसला अफजाई की है।



Subscribe to my channel