राजस्थानविश्व

Rajasthan News विशाल रक्तदान शिविर श्रद्धांजलि सभा 20 फरवरी को

रिपोर्टर सोहन लाल राजस्थान

सेड़वा – बिश्नोई समाज के दो युवा स्वर्गीय ओमप्रकाश खीचड़ एवं स्वर्गीय हीराराम मांजू की चौथी पुण्यतिथि पर एक दिवसीय विशाल रक्तदान शिविर एवं विशाल श्रद्धांजलि सभा 20 फरवरी को श्री गुरु जंभेश्वर मंदिर सोनड़ी के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। विशाल रक्तदान शिविर को लेकर युवाओं में भारी उत्साह है।

हीरा &ओमा मित्र मंडल के संयोजक राजूराम मांजू ने बताया कि बिश्नोई समाज के युवा व्याख्याता स्वर्गीय ओमप्रकाश खीचड़ व अध्यापक स्वर्गीय हीराराम मांजू का 20फरवरी 2019 को गोवा में आयोजित बिश्नोई समाज के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेकर वापस आते समय अहमदाबाद के पास में सड़क दुर्घटना में स्वर्गवास हो गया था उनकी पुण्यतिथि पर समाज के युवा मित्र मंडल द्वारा उनकी याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा रक्तदान शिविर को लेकर रक्तदाताओं का पंजीयन कार्य जोरों पर चल रहा है शिविर में 363 युनिट रक्तदान करने का लक्ष्य रखा गया है गत वर्ष तृतीय पुण्यतिथि पर 311 युवाओं ने अपना रक्तदान देकर समाज के शहीद युवा स्वर्गीय ओम प्रकाश खीचड़ एवं स्वर्गीय हीराराम मांजू को श्रद्धासुमन अर्पित किए थे इस वर्ष 363 यूनिट रक्तदान कर समाज के इन प्रतिभाशाली युवाओं को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे रक्तदान राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर एवं बिलाल हॉस्पिटल सांचौर द्वारा लिया जाएगा रक्तदान करने वाले रक्त दाताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा इस विशाल रक्तदान शिविर के साथ-साथ सभी प्रकार की निशुल्क जांच भी की जाएगी।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button