उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News आवारा पशुओं को हांकने पर हुए विवाद में किसान की पीटकर हत्या

ब्यूरो चीफ शहंशाह आबंला बरेली उत्तर प्रदेश

पशुओं को एक दूसरे के खेतों में द हांकने को लेकर हुए विवाद में के कृषकों के एक गुट ने दूसरे गुट के ए क अधेड़ कृषक की लाठी डंडों से पी ट- पीट कर निमम का ल्द श हत्या कर दी। उक्त हमले में मृतक स के परिवार के दो अन्य लोग भी गंभीर शि रूप से घायल हो गए। घटना क शनिवार रात थाना क्षेत्र के खजुहाई ात गांव और रामगंगा के मध्य के जंगल क की है। बिशारतगंज पुलिस के मौके म पर पहुंचने से पहले ही हमलावर म फरार हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों के को जिला अस्पताल में भर्ती करा श्री दिया और शव को पोस्टमार्टम हेतु बन जिला मुख्यालय भिजवा दिया। दि हालांकि बिशारतगंज पुलिस ने घटनास्थल को थाना सुभाष नगर की साहीं एल
क्षेत्र के अंतर्गत होने का दावा किया है किंतु पुलिस कप्तान के स्पष्ट आदेश के बाद बिशारतगंज पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। रविवार की सुबह सी ओ मीरगंज डॉ दीपशिखा सिंह अहिवरन एवं देर शाम को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश कुमार व सी ओ आंवला राजकुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटना के बाद से खजुहाई व फतेहपुर गांव के मध्य तनाव की स्थिति बनी हुई है। रामगंगा के दक्षिणी किनारे पर थाना बिशारतगंज के खजुहाई एवं थाना सुभाष नगर के फतेहपुर गांव के कृषकों के खेत हैं और इन दिनों खेतों में गेहूं की फसल है। बताते हैं कि इस इलाके में आवारा गोवंशीय पशुओं की भरमार है जिसकी वजह से कृषक रात को अपने-अपने खेतों की रखवाली करते हैं। आरोप है कि शनिवार की रात करीब 8:00 बजे फतेहपुर गांव

के कृषकों के खेतो में आवारा पशुओं का एक झुंड घुस आया जिस पर मुकेश, नन्हे व सुरजीत ने लाठी डंडों से आवारा पशुओं के झुंड को खदेड़ दिया । उक्त दृश्य को देखकर पास में ही अपने खेतों की रखवाली कर रहे खजुहाई गांव के कृषक भड़क गए और गाली गलौज करने लगे फतेहपुर गांव के कृषकों ने विरोध किया तो खजुहाई गांव के लोगों ने लाठी डंडों से हमला बोलकर फतेहपुर के कृषकों को पीटना शुरू कर दिया आरोप है कि हमलावरों ने पीट- पीटकर फतेहपुर गांव निवासी अधेड़ कृषक नन्हे (50) को मौत के घाट उतार दिया जबकि मृतक के परिवार के मुकेश और सुरजीत गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रभारी निरीक्षक दीपचंद ने बताया कि फतेहपुर गांव निवासी वीरपाल की तहरीर पर खजुहाई गांव निवासी गब्बर, शिवकुमार व श्यामलाल के पुत्र के विरुद्ध हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button