ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News फसल रखाने गए किसान की भैंस को सांड़ ने मार डाला

रिपोर्टर शहंशाह आबंला बरेली उत्तर प्रदेश

एक किसान

रात में छुट्टा जानवरों से फसल रखाने गया था, इधर घेर में बंधी ■भैंस को सांड़ ने हमला करके मार डाला। पीड़ित किसान ने पुलिस को शिकायत करके छुट्टा सांड़ों से मुक्ति दिलाने की मांग की।

सिरौली थाना क्षेत्र के गांव कतरोई ठाकरान निवासी जगबीर सिंह ने बताया की सोमवार रात को वह खेतों की रखवाली के लिए गए थे । घर पर भैंस बंधी हुई थी, रात में सांड़ घर में घुस आया और भैंस को परेशान करने लगे भैंस किसी तरह रस्सी खोलकर बाहर आ गई, वहां मौजूद दो-तीन सांड़ों भैंस को दौड़ा लिया, गांव में गुड्डून सिंह के मकान के पास सांड़ ने भैंस को पटक- पटक कर मार डाया । भैंस 2 माह की गर्भवती थी। जगबीर सिंह जब ■, सुबह खेतों से घर आए तो भैंस नहीं त थी और गांव में जाकर देखा तो वहां पर मरी पड़ी थी।

गांव से लेकर खेतों तक सांड़ों का बसेरा

ग्रामीण क्षेत्रों में सांड़ों का आतंक बढ़ता जा रहा है। सांड़ खेतों से लेकर गांवों में धमाचौकड़ी मचाते हैं। किसान खेत से उन्हें भगाते है तो गांव चले आते है, जब गांव से भागते है तो वह फसलों को चरने लगते हैं। आलम यह है कि यह भगाने के चक्कर में रोज किसी न किसी पर हमला कर देते हैं जिससे लोग घायल हो जाते हैं। ग्रामीण इन दिनों फसलों की रखवाली के लिए खेत में रात बिता रहे हैं। वहीं किसानों को हमेशा जान

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button