उत्तरप्रदेशधर्म

Uttar Pradesh News वाराणसी। देश में 10 नवंबर के धनतेरस और 12 नवंबर को दीपावली का पर्व मनाया जाएगा। धर्म की नगरी काशी में दोनो पर्व को लेकर तैयारियां तेज हो गई है।

रिपोर्टर विवेक सिन्हा वाराणसी उत्तर प्रदेश

वाराणसी के बाजार पूरी तरह सज गए है और खरीदार भी बड़ी संख्या में पर्व को तैयारी को लेकर खरीदारी कर रहे है। मान्यताओं के अनुसार धनतेरस के पर्व पर बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है, तो भगवान गणेश और मां लक्ष्मी के पूजन का प्रावधान है। ऐसे में वाराणसी में बर्तन की दुकान सज गए है और मूर्तियों की खरीदारी में लोग जुटे हुए है।
धनतेरस में पर को लेकर वाराणसी के चौक स्थित ठटेरी बाजार मार्केट में बर्तनों की बिक्री शुरू हो गया है। धनतेरस के पर्व पर बर्तन की बिक्री को लेकर तिवारी बरतन स्टोर के संचालक राहुल तिवारी ने बताया कि इस बार उनकी दुकान में फैंसी आइटम की ज्यादा बिक्री है ग्राहकों की डिमांड भी ज्यादातर फैंसी आइटमों की है। उन्होंने बताया कि पिछले बार से इस बार मार्केट में उतनी तेजी फिलहाल नहीं है, लेकिन धनतेरस के पर्व पर मार्केट में तेजी आएगी।उन्होंने बताया कि कोरोना के बाद से मार्केट जिस हिसाब से तेजी आनी थी अभी तक पूरी तरीके से उभर नहीं है। मार्केट में खरीदार बहुत ही कम मात्रा में है। वही आने वाले दिनों में उम्मीद है, कि मार्केट में तेजी आएगी।
वही श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थित दुकान शिवोहम के संचालक अंकित सिंह ने बताया की दिवाली के अवसर पर उनकी दुकान में पीतल की बनी गणेश एवं लक्ष्मी जी की आकर्षित मूर्तियां आई है, जिसकी डिमांड ज्यादा है। पीतल से बने भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की मूर्ति की ज्यादातर लोग मांग रहे कर हैं। उनकी दुकान पर 50 से लेकर 2000 रुपए तक की मूर्तियां मिल रही है। जो लोगो को खूब पसंद आ रही है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button