Madhya Pradesh News आप सभी को निष्पक्ष और निर्भीक चुनाव में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी है-प्रेक्षक डॉ.डी. साजिथ बाबू प्रशिक्षण का लिया जायजा

ब्यूरो चीफ दीवान सिंह दमोह मध्य प्रदेश
निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल के निर्देशन में आज स्थानीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के विभिन्न कक्षों में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस दौरान आज भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक डॉ. डी. साजिथ बाबू ने प्रशिक्षण का जायजा लिया। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने कहा आप लोगों को अच्छे से काम करना है, कहीं कोई चिंता नहीं करनी है। यदि आप कोई गलती करेंगे तो आपके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही होगी। आप सभी को निष्पक्ष और निर्भीक चुनाव में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी है। उन्होंने कहा मॉक पोल के बारे में भी आपको बताया गया है, उसमें भी गंभीर रहिये, यदि कोई शंका है, तो आप पूछ सकते है। आपका यह अंतिम प्रशिक्षण है। प्रशिक्षण को गंभीरता से ले। उन्होंने कहा आप निर्वाचन आयोग के अधीन है और काम निष्पक्षता से करना है। पारदर्शी होकर काम करना है। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जनसंपर्क अधिकारी वाई.ए.कुरैशी ने अंग्रेजी भाषा का अनुवाद करने में अपनी भूमिका निभाई। रिटर्निंग आफीसर निकेश चौरसिया ने कहा प्रेक्षक सर ने जो तीन महत्वपूर्ण बातें कहीं है उनमें से एक 17 ए को सही अपग्रेड कराना, दूसरा मॉक पोल में तरीके से काम करेंगे, ईव्हीएम रिप्लेसमेंट कैसे होगा, इनमें आज आप पूरी तरह से परफेक्ट होकर जायेंगे। इस अवसर पर नोडल अधिकारी प्रशिक्षण मुकेश द्विवेदी, मोहन राय, डॉ प्रकाश गौतम सहित प्रशिक्षकगण मौजूद थे।