Uttar Pradesh News नगर पंचायत चरवा में बने डॉ बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर स्मृति द्वारा में लगे डॉ बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जी का आदर्श चित्र को आसामाजिक तत्वों द्वारा किया गया अपमानित

रिपोर्ट दीपू कुमार कौशाम्बी उत्तर प्रदेश
कौशाम्बी :-नगर पंचायत चरवा में बना बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर स्मृति द्वारा में लगे डॉ बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जी के आदर्श चित्र को आसामाजिक तत्वों द्वारा अपमानित किया गया है इस बात को लेकर भड़क गए भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी कांशीराम के कार्यकर्ता उन्होंने कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन कार्यवाही की मांग की ज्ञापन में उन्होंने बताया कि नगर पंचायत चरवा में मनौरी से भरवारी रोड़ में चरवा चौराहे पर बने स्मृति द्वार में डॉ बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी का छाया चित्र बना हुआ था जिसको असामाजिक तत्वों व जातिवादी मानसिकता वाले लोग नीचा दिखाते हुए अपमानित करने के आशय से राशलीला महोत्सव व भागवत कथा का पोस्टर लगाकर पूरी तरह से ढक दिया गया है जिसके आयोजक बरम बाबा एवं मालूक पीठ परिकर है बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर स्मृति द्वार में जो पोस्टर लगाया गया है उसमें कुछ लगाने वालों का नाम क्रमशः श्री राजेंद्र दास देवाचार्य जी महाराज धनंजय दास महाराज वर्तमान सांसद विनोद कुमार सोनकर आदि लोगों का पोस्टर लगा है जिससे हमारे आदर्श संविधान के शिल्पकार का अपमान हुआ है व हम हम प्रार्थीगण का व हमारे पूरे बहुजन समाज का अपमान हुआ है जिससे हमारे धार्मिक भावना को ठेस पहुंचा है और हम अपने आप को अपमानित महसूस कर रहे हैं। अतः श्री मां जी से प्रार्थना है कि उपरोक्त मामले का संज्ञान में लेते हुए आज सामाजिक तत्व व जातिवादी मानसिकता रखने वाले तथा कानून व भारतीय संविधान का उल्लंघन करने वाले दोषियों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर विधि पूर्वक कठोर कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें इस दौरान वहां पर मौजूद रहे आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रसंग कुमार युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मनीष राना दीपू गौतम पत्रकार सुरेंद्र गौतम समाजसेवी राम शिरोमणि एडवोकेट समाजसेवी कौशलेंद्र प्रताप चौधरी पत्रकार अनुराग समाजसेवी राजबली भारती बहुजन आर्मी जिला अध्यक्ष




Subscribe to my channel