उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News आज दिनांक 6 नवम्बर 2023 के में प्रेस कान्फ्रेस की गई।

रिपोर्टर वसीउद्दीन आगरा उत्तर प्रदेश

आगरा:- इसमें संस्था की अध्यक्ष पुरुषोत्तम मयूरा ने बताया कि 09 नवम्बर 2023 को होने वाला डांडिया कुछ खास होगा। गुजरात की संस्कृति दिखाई देगी, बढते हुये आधुनिक दौर में आजकल युवा अपनी विरासत को भूले जा रहे हैं। अपनी संस्कृति की जड़ों को मजबूत करते हुये हमे आगे बढना हैं। इस कार्यक्रम में  चुना जायेगा। साथ ही   चुने जायेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओ का रूझान टी०वी० /मोबाइल  कम्प्यूटर गेम से हटा कर Physical Work (Cultural) की ओर ध्यान देना है, तनदुरस्त तो मनदुरस्त इस कार्यक्रम का प्रमोटर्स है। इस कार्यक्रम में परिवार भाग ले सकता है। जिसके लिये पास दिये गये। है। प्रोग्राम के लिये कोई भी व्यक्ति अपना आधार दिखाकर Venue Sports Buzz से पास ले सकता है। कार्यक्रम को रंगों में (गुजराती) इस शाम को शानदार बनायेंगे। शहर के युवा कलाकार जो देश विदेश में अपना नाम कमा चुके है, निर्णायक मण्डल में रहेंगे हेमा, देव, शिवांकिता दीक्षित, एवं युक्ती शर्मा  द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिये जायेगें ।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button