Uttar Pradesh News राजकीय पशु चिकित्सालय महसी जनपद बहराईच मे 100 पाईले नही हुआ पशुपालन क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत नही मिल सका लाभ किसानो को

रिपोर्टर अब्दुल रहूफ बहराईच उत्तर प्रदेश
बहराईच:- मामला राजकीय पशु चिकित्सालय महसी जनपद बहराईच मे किसानो को पशुपालन क्रेडिट कार्ड नही बनाया गया जबकि भारत सरकार द्वारा पशुपालन क्रेडिट कार्ड योजना मिशन तहेत किसानो को पशुपालन मे सहयोग वा योजना अन्तर्गत स्वरोजगार मिल सके अधिकारीओ द्वारा बताया गया की जिसकी ईडिंया पोस्ट पेमेंट बैंक मे किसान सम्मान आ रही है अधिकारो जानकारी दी गयी की पशुपालन क्रेडिट कार्ड नही बनाया जाये गा पात्र नही है जबकी डिविडी मध्य से किसान सम्मान किस्त अधिकतर ईडिंया पोस्ट पेमेंट बैंक आ रही है तो क्या इन किसानो को पशुपालन क्रेडिट कार्ड मे पात्र नही है भारत सरकार वा उत्तर प्रदेश सरकार उन किसानो को पशुपालन क्रेडिट कार्ड मे लाभ देने के पात्र है कि 100 से अधिक भारे हुये फार्म राजकीय पशु चिकित्सालय महसी जनपद बहराईच मे आपात्र कर दीया गया भारत सरकार फैसला क्या लेती है ईस विषय मे जानकारी के लिए राजकीय पशु चिकित्सालय महसी जनपद बहराईच मे ली गयी लेकिन डाक्टरो द्वारा सही जानकरीया नही दीया गया डाक्टरो द्वारा लापरवाही से पेश आये बार-बार जानकरी लेने पर डाक्टरो द्वारा विडिओ मोबाइल छीन कर विडिओ डिलीट कर दी गयी विडिओ कवरेज करने पर भष्टाचारी डाक्टरो ने रिपोर्टर अब्दुल रहुफ बहराईच उत्तर प्रदेश पर हाथ छोडने का प्रयास वा हातापही पर उतर गये जो कई किसानो के शिकायत पर जायजा लेने राजकीय पशु चिकित्सालय महसी जनपद बहराईच मे मौके पर उपस्थित रहकर जानकारीया ली गयी भारत सरकार वा उत्तर प्रदेश सरकार से निवेदन है कि नियमानुसार डाक्टरो को खिलाफ कार्रवाई जरुर की जाये जिससे किसान भाई को पशुपालन क्रेडिट कार्ड का लाभ अवश्य प्राप्त हो सके जिससे पशुपालन क्रेडिट कार्ड योजना का पात्रता अवश्य प्राप्त हो सके।




Subscribe to my channel