ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

Rajasthan News बाडमेर रोहतक हरियाणा से सोनू चोपड़ा किन्नर का ऐडवोकेट अमित धनदे सहाब के घर पधारने पर उनका अभिवादन कर किया बहुमान , व सामाजिक चर्चा की गई। v

राजस्थान न्यूज़ रिपोर्टर बाबुराम केनावत

बाडमेर:- एडवोकेट अमीत कुमार धनदे सहाब ने जानकारी देकर बताया कि आज बाड़मेर निवास स्थान पर जिला रोहतक हरियाणा से सोनू चोपड़ा किन्नर उनके घर पधारे और उनके परिवार के लोगो ने उनका अभिनंदन किया गया,,,, आप रोहतक जिले में गुरु अकैडमी कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर है और एमए बीएड है और वर्तमान में चिड़ावा झुंझुनू से एलएलबी कर रहे हैं,, साथी सामाजिक कार्यकर्ता भी है और अंबेडकर मिशन के साथ-साथ भीम आर्मी और बहुजन मूवमेंट में भी काम कर रहे हैं।। बहुजन समाज के मिशनरी कार्यकर्ता होने के साथ-साथ आप सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले जरूरतमंद में गरीब बच्चों का पिछले 10 सालों से निशुल्क रूप से कोचिंग करवा कर 150 से ऊपर बहुजन समाज के लड़के व लड़कियों को सरकारी नौकरी में चयन होने व साथी पिछले 10 वर्ष से निशुल्क रूप से जरूरतमंद में गरीब बच्चों का ट्यूशन निशुल्क करवाने के नाते में इनका पूरे परिवार सहित शुक्रिया अदा किया।।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button