उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News देहात में युवक की मौत। खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव लालपुर चितौला निवासी

रिपोर्टर ऋषि ठाकुर बुलंदशहर उत्तर प्रदेश

 युवक की देर रात संधिगत हालत में मौत हो गई। मृतक का शव लालपुर चितौला गांव के निकट रजवहा के समीप पड़ा मिला। शव की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। और जांच पड़ताल शुरू कर दे । मृतक एक पोतरी में काम करता था। देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत लालपुर चितौला गांव निवासी अनिल कश्यप का शव लालपुर गांव स्थित रजवाहे के समीप देर रात पड़ा मिला। अनिल का शव मिलने की सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव फेके जाने की आशंका जताई। शव मिलने की सूचना पर देहात थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। थाना देहात राहुल चौधरी ने बताया कि मृतक खुर्जा स्थित एक पार्टी में बतौर पेंटर के रूप में कार्य करता था। बताया कि इस मामले की जांच पुलिस कर रही है। वह मिट्टी के कप पर पेंट करता था। देर शाम बह पॉटरी से घर लौट रहा था। उसका शव रजवाहे के समीप पड़ा मिला। खुर्जा देहात पुलिस फिलहाल सभी बिंदुओं पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। अनिल की अचानक हुई मौत से अनिल के परिजनों में बेहद कोहराम बचा हुआ है।
रोपोट ऋषि ठाकुर बुलंदशहर उत्तर प्रदेश

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button