उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़
Uttar Pradesh News ग्राम पंचायत कजरी में हुआ पुलिस ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।

रिपोर्टर सुनील कुमार जायसवाल जिला महराजगंज यूपी
महराजगंज:- नौतनवा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कजरी में पुलिस ग्राम में चौपाल का आयोजन किया गया है। जिसमें लोगों को आपस में विवाद न करने व हर अपराध की सूचना पुलिस को देने तथा हेल्पलाइन नंबररो की जानकारी के विषय में बताया गया। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक नौतनवा मनोज कुमार राय ने ग्रामीणो को बताया कि आपस में विवाद न करें और किसी भी तरह की छोटी बड़ी घटना या किसी भी तरह की शिकायत होने व परेशानी होने पर पुलिस विभाग से सम्बंध स्थापित कर समाधान कराने और यदि कहीं भी कोई दिक्कत है तो 112या महिला हेल्पलाइन 1090 पर भी सूचित कर सकते हैं। इस दौरान ग्रामीण अम्बिका राजभार छविलाल सूरज राजेंद्र बंशीधर ओमप्रकाश मओलहू रामजी आदि लोग मौजूद रहे।





Subscribe to my channel