उत्तरप्रदेशधर्म

Uttar Pradesh News स्वर्णमयी मां अन्नपूर्णा के दर्शन को उमड़ेगी भक्तों की भीड़, पुलिस अफसरों ने देखी तैयारी

रिपोर्टर विवेक सिन्हा वाराणसी उत्तर प्रदेश

वाराणसी :-स्वर्णमयी मां अन्नपूर्णा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। ऐसे में एडिशनल सीपी एस चन्नप्पा, डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम और एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने मंदिर के महंत शंकर पुरी के साथ तैयारी देखी। इस दौरान दर्शन व्यवस्था के बाबत जानकारी ली। वहीं मातहतों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
धनतेरस पर स्वर्णमयी अन्नपूर्णा के विग्रह के दर्शन की तैयारियां अन्नपूर्णा मंदिर में शुरू हो गई हैं। माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने मंदिर की व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस अधिकारियों ने मंदिर के महंत शंकर पुरी के साथ श्रद्धालुओं की भीड़ और दर्शन पूजन की व्यवस्थाओं के बारे में बातचीत की। सोमवार की शाम को एडिशनल सीपी लाइन आडर एस चिनप्पा, डीसीपी काशी जॉन आर एस गौतम,एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय समेत दोनों थानों के थाना प्रभारी समेत चौकी इंचार्ज के साथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने अन्नपूर्णा मंदिर में प्रवेश व निकास द्वार को देखा। हर वर्ष मंदिर में लगाई जाने वाली अस्थायी सीढ़ियों को देखा और उसके बारे में भी जानकारी ली। अधिकारियों ने मंदिर में बने कंट्रोल रूम को भी देखा। इस दौरान डा. रामनारायण दिवेदी, मंदिर प्रबंधक समेत मंदिर के अन्य सदस्य मौजूद रहे…

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button