उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News कंटेनर को बंद कर ढोई जाती है अवैध लकड़ी

रिपोर्टर कमलेश कुमार शुक्ला कानपुर उत्तर प्रदेश   

कानपुर:- संबाद दाता जनपद कानपुर नगर कमिश्नरेट अंतर्गत थाना साढ क्षेत्र में पुलिस और वन विभाग की अनदेखी से जीएसटी का भी नुक्सान हो रहा है अगर मौके पर लकड़ी की कीमत और टैक्स का आकलन किया जाए तो एक कंटेनर में लाखों रूपए का माल एक बार मे निकल जाता है ये बंद कार को टैक्स का तगड़ा नुकसान होता है लेकिन टैक्स की बिना पर इन बंद कंटेनरो कोई रोकने टोकने वाला नहीं है पयाॅवरण के दुस्मन प्रतिबंधित पेड़ों के साथ हरे पेड़ों कारोबार से फल फूल रहा है इतना ही नहीं आस पास के गांवों से अवैध रूप से लाई गई लककंटेनर साढ थाने के सामने से गुजकी कटान कर अवैध रते हैं और लंबी दूरी तय कर दूसरे राज्यों में लकड़ी पहुंचाते हैं इसमें कंटेनर माल में ही सरड़ी साढ में पड़ी रहती है जिसे बंद गाड़ी में लोड कर अन्य राज्यों को भेजीं जातीं हैं साढ थाना पुलिस सब कुछ जान बूझकर अनजान बनी रहती है पुलिस उसी गाड़ी और ठेकेदार पर हाथ डालतीं है जो बिना संपर्क किए इस काम अंजाम देते हैं

 

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button