Haryana News सर्दी शुरू होते ही सैनी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी रोड पर सेवा भारती शाखा नारनौल

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
द्वारा जरूरतमंद छात्रों को जूते वितरित किए गए। जूता वितरण कार्यक्रम में विशेष सहयोगी सर्व कल्याण मंच हरियाणा प्रभारी धर्मेंद्र सैनी एवम जिला प्रभारी श्री सुनील मित्तल के सहयोग से विद्यालय प्रांगण में 108 विद्यार्थियों को जूते वितरित किए गए। धर्मेंद्र सैनी ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा यह कार्य पूरे हरियाणा में किया जा रहा है साथ ही उन्होंने बच्चों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही और बताया की बच्चों के संस्कार उसके खुद के जीवन की ही नहीं बल्कि पूरे समाज की दिशा और दशा तय करते हैं। बच्चों में ज्यादातर संस्कार उनके मां-बाप से आते हैं और संस्कारों को विकसित करने में उनकी बहुत बड़ी भूमिका होती है। बचपन में दिए गए संस्कार व्यक्ति के साथ आजीवन रहते हैं इसलिए बच्चों को सही संस्कार देना अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाता है। मां-बाप के अलावा कई और भी ऐसी चीजें हैं जों बच्चे के संस्कार तय करती हैं।
इस मौके पर सैनी सभा के प्रधान बिशन कुमार सैनी, महासचिव निहाल सैनी, सचिव भारत सैनी, कार्यकारिणी सदस्य ईश्वर सैनी, विजय सैनी, स्कूल प्रशासक प्रेमचंद सैनी, सेवा भारती के शाखा अध्यक्ष अशोक सिंघल, मार्गदर्शक अश्वनी कटारिया, मुकेश जैन, सैनी स्कूल के प्राचार्य मानसिंह, प्रवक्ता हुकम सैनी, मैडम वीनू आदि विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ मौजूद था।