Madhya Pradesh News शासकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

रिपोर्टर मुहम्मद ख्वाजा टीकमगढ़ मध्यप्रदेश
टीकमगढ़:- पलेरा।। उम्र 18 पूरी है अब मतदान जरूरी है, जैसे नारे गूंजते हुए शासकीय महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने नगर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली। शासकीय महाविद्यालय से प्रारंभ हुई यह रैली बड़ा बस स्टैंड, थाना तिराहा एवं छोटा बस स्टैंड पर पहुंची। जिसमें छात्र एवं छात्राओं ने नागरिकों समेत महिलाओं को संदेश देते हुए कहा कि प्रदेश ओर देश की तरक्की तभी संभव है, जब सभी नागरिक अपने वोट का सदुपयोग करें। उन्होंने कहा कि सभी नागरिक वोट के माध्यम से प्रदेश एवं देश की बागड़ोर सही हाथों में दें। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है कि चुनाव में शत प्रतिश्त मतदान सपने जैसा हो गया है। मतदान नहीं करने वालों में शिक्षित युवा वर्ग की संख्या अधिक है। इसीलिए सभी वर्ग के व्यक्तियों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए इस रैली का आयोजन किया गया है। रैली में छात्र-छात्राओं ने मतदान करने के पक्ष में बैनर लिए हुए थे। इस दौरान शासकीय महाविद्यालय के छात्र, छात्राओं के अलावा महाविद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।