ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेश
Madhya Pradesh News पलेरा नगर में बीते सोमवार के दिन बड़ा बस स्टैंड खरगापुर रोड के पास लगे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई।

रिपोर्टर मुहम्मद ख्वाजा टीकमगढ़ मध्यप्रदेश
टीकमगढ़:-देखते ही देखते कई वायर एक साथ जलने लगे। इस घटना से लोगों में दहशत फैल गई, ट्रांसफार्मर के पास फल का ठेला लगाकर बैठे हुए दुकानदारों ने तत्काल अपनी दुकानों को मौके से हटाया और सूचना विद्युत विभाग को दी गई। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि नगर में विद्युत विभाग कर्मियों की लापरवाही आए दिन चर्चा में बनी रहती है। उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर के नीचे बॉक्स में तार खुले पड़े रहते हैं। इसके अलावा नगर के आवारा मवेशी भी ट्रांसफार्मर के पास आकर बैठ जाते हैं। नगर के नागरिकों ने बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते लगातार अनहोनी की वारदात घटित होने की आशंका यहां बनी रहती है। स्थानीय नागरिकों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से इस मामले में कार्रवाई की जाने की मांग की है।