Uttar Pradesh News भूकम्प के झटके महसूस होते ही कानपुर शहर में कई जगह अफरा तफरी का माहौल हो गया

रिपोर्टर कमलेश कुमार शुक्ला कानपुर उत्तर प्रदेश
कानपुर:- संबाद दाता। बीती रात भूकम्प आने के बाद सड़कों पर रात गुजारने को मजबूर हुएं लोग वर्ष 2022 से अब तक भूकम्प के कभी हल्के तों कभी पूरा अहसास कराने वाले झटके शहर में महसूस किए जा रहे हैं अक्टूबर 2023 में तीन बार और नवम्बर में पहली बार शहर में झटके महसूस किए गए बीतें दो वर्षों में 08 बार कभी हल्के तो कभी तेज़ भूकम्प के झटके आए बीती रात 04/11/2023की रात 11*32 बजें आए भूकंप के झटके पूरे शहर में तीव्रता के साथ महसूस किए गए एक बार ही नहीं बल्कि लगातार कई झटकों ने तों शहर वासियों की चिंता भी बढ़ा दी भूकम्प की द्रष्टि से कानपुर संवेदनशील कानपुर भूकम्प की संवेदनशीलता की द्रष्टि से जोन तीन में आता है विशेषज्ञों का कहना है कि कानपुर ही नहीं उत्तराखंड और आस पास भूकम्प के इतिहास का अब तक जो अध्ययन किया गया है उससे पता चलता है कि कानपुर लखनऊ से लेकर पटना समेत पूरा क्षेत्र संवेदनशील है यहां सैकड़ों वर्ष पहले अधिक तीव्रता के भूकम्प आए हैं कानपुर तक भी फ्रीक्वेंसी नहीं पड़ी धीमी सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अक्टूबर माह में आए भूकंप के मुकाबले नवम्बर के इस भूकंप में कानपुर प्रभावी रूप से दायरे में रहा है नेपाल में 6-4की तीव्रता के इस भूकंप की फ्रीक्वेंसी कानपुर आते आते बहुत धीमी नहीं पड़ी इस बार हाईराइज भवनों में ही नहीं बल्कि दूसरी तीसरी मंजिल के लोग झटकों से सहम गए लोग बोलें झटकें डरावने वालें है
कमलेश शुक्ला जिला संबाद दाता कानपुर नगर यूपी





Subscribe to my channel