अपराधहरियाणा

Haryana News बालसमंद रोड़ पर अवैध निर्माण से भवन सील।

रिपोर्टर रमन अग्रवाल हिसार हरियाणा

हिसार:- निगम की टीम ने शहर में चल रहे अवैध तरीके के निर्माण पर रोक लगाने को लेकर सीलिंग अभियान चलाया दिया है।टीम ने फिर से एक और बिल्डिंग सील कर दी है।निकिय मंत्री के आवास रोड पर ही यह निर्माण चल रहा था। टीम ने कार्रवाई करते हुए इस पर सील लगा दी। निगम अधिकारियों ने बताया कि बालसमंद रोड़ पर जो निर्माण चल रहा था उसका नक्शा पास तो करवाया गया था लेकिन निर्माण नक्शे के अनुरूप नहीं करवाया गया था। निगम की टीम ने बार बार बिल्डिंग मालिक को नोटिस दिए मगर निर्माण ठीक नहीं किया गया। निगम कमिश्नर प्रदीप दहिया व डीएमसी वीरेंद्र सहारण के आदेश पर टीम ने कार्रवाई करते हुए बिल्डिंग सील कर दी।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button