रिपोर्टर रमन अग्रवाल हिसार हरियाणा
हिसार:-बीकानेर चौंक से रेलवे पुल की तरफ पैदल जा रहे थे छात्र। घायलों को अलग अलग अस्पतालों में करवाया दाखिल।
हिसार शहर में एक बार फिर तेज रफ्तार केटीएम बाइक ने कहर बरपाया। इस बार बीकानेर चौंक से रेलवे पुल की और पैदल जा रहे दो छात्रों को पीछे से बाइक ने टक्कर मार दी। एक छात्र हवा में उछाल कर नीचे गिरा,जिस कारण सिर में काफी गंभीर चोट लगी है। और एक छात्र का पैर टूट गया जबकि बाइक सवार भी घायल हुआ है। सभी को उपचार के लिए अलग अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। बाइक सवार की पहचान माडल टाउन वासी मोनू वर्मा,मिल गेट स्थित शिव नगर वासी छात्र साहिल व मुकलान वासी विक्रम के रूप में हुई है। इनमें से विक्रम की हालत ज्यादा गंभीर है। छात्र घायल साहिल के परिजनों ने बाइक सवार पर नशें में धूत होकर बाइक चलाने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 व पुरानी सब्जी मंडी पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटनाग्रस्त बाइक को को जब्त करके जांच शुरू कर दी। इस मामले में घायल छात्र साहिल ने बताया कि वह विक्रम व एक अन्य छात्र एचसीएस की तैयारी कर रहे हैं जब वह और विक्रम रेलवे पुल की तरफ जा रहे थे तभी पीछे से बाइक की जोरदार टक्कर लगी थी केटीएम बाइक सवार ने सोशल मीडिया अकाउंट पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से बाइक चलाने की वीडियो भी अपलोड कर रखी है। इससे पूर्व पीएल ए कम्युनिटी सेंटर के पास केटीएम बाइक सवार ने आगे जाती दो सवार व तीन लोगों को उड़ाया था। एक की मौत भी हुई थी जब की अन्य चार घायलों में से दो की हालत गंभीर थी