उत्तराखण्डब्रेकिंग न्यूज़

Uttarakhand News जनपद देहरादून उत्तराखंड से लगता हुआ पछुआ दून तहसील विकासनगर क्षेत्र अंतर्गत शिमला बायपास रोड से वर्तमान में प्रेम नगर से पांवटा साहिब तक हाईवे फोरलेन सड़क निर्माण कार्य चल रहा है

रिपोर्टर जोगिंदर सिंह देहरादून उत्तराखण्ड

देहरादून:- जिसमें निर्माण कार्य करने वाली संस्था द्वारा लगातार स्थानीय नदी खालो से रात दिन दर्जनों पोकलैंड जेसीबी एवं सैकड़ो ट्रक डंपर लगाकर अवैध खनन कार्य किया जा रहा है जिससे सरकार को रोजाना लाखों रूपए राज्सव की हानी हो रही है साथ ही माननीय उच्च न्यायालय द्वारा किसी भी नदी खालो में मशीनी खनन को प्रतिबंधित किया हुआ है बावजूद इसके माननीय न्यायालय के आदेशों की अवहेलना कर रात दिन किए जा रहे अवैध खनन कार्य से नदियों का अस्तित्व मिटने लगा है नदियों में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिसमें जमा पानी किसी भी समय नदी की किनारे पानी पीने गए जानवरों एवं छोटे बच्चों कि जान जाने का कारण बन सकता है एवं मशीनों द्वारा किए गए बेतरतीब खनन कार्य से नदियों के पानी का रुख आबादी की तरफ मूड गया है जिसके चलते नदियों के किनारे रहने वाली आबादी को बाढ़ के संकट से भविष्य में जूझना पड़ सकता है नदियों के किनारे किसानों के खेत बाढ़ की भेंट चढ़कर कई विद्या खेत पानी में बह गए हैं वही सहसपुर से सभावाला के पूल के ठीक नीचे जेसीबी मशीनों से खनन कार्य किया जा रहा है जबकि लोक निर्माण विभाग एवं उत्तराखंड सरकार द्वारा समस्त जनपदों के जिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को किसी भी पूल के अपस्ट्रीम 300 मीटर व डाउनस्ट्रीम 200 मी खनन पर प्रतिबंधित किया हुआ है परंतु शायद हाईवे कंपनी की ऊंची पहुंच या फिर पैसे की चमक ने जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों को सूरदास बना दिया है जिन्हें उक्त चल रहा अवैध कार्य दिखाई नहीं देता जब तक हाईवे बनकर तैयार होगा शायद क्षेत्र के कई पुल गिर चुके होंगे नदियों के किनारे किसानों के हजारों बीघा खेत उक्त हो रहे अवैध खनन कार्य की वजह से नदी की भेंट चढ़ चुके होंगे उक्त हाईवे कंपनी ने पुष्कर सिंह धामी के आदेशों को फूस्स कर दिया जिले की इमानदार जिलाधिकारी महोदया अपनी ईमानदारी की डफली बजाकर उक्त हो रहे अवैध खनन कार्य पर मौन होकर बैठ गई शायद नगद नारायण ने अपना काम कर दिया अब देखना यह है कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश एवं उत्तराखंड सरकार के निर्देशों का पालन जिलाधिकारी महोदया व जिला खान अधिकारी करवाएंगे या फिर सरकार को हर बार की तरह चपत लगवा कर मानेंगे

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button