Himachal Pradesh News युवा मंत्री ने दिया मानवीय संवेदना का परिचय, सड़क हादसे में घायल लोगों की मदद

रिपोर्टर ओमप्रकाश शर्मा शिमला हिमाचल प्रदेश
शिमला :-युवा मंत्री ने दिया मानवीय संवेदना का परिचय, सड़क हादसे में घायल लोगों की मदद हिमाचल प्रदेश सरकार के लोक निर्माण व युवा सेवा एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मानवता की मिसाल पेश की है। अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तातापानी करसोग मार्ग से गुजरते हुए जैसे ही उन्हें अलसिंडी के नजदीक सड़क हादसे की सूचना मिली। युवा मंत्री ने घटनास्थल का गंभीर माहौल देकर अपना काफिला रोककर अपने पूरे स्टाफ व पुलिस कर्मियों

को राहत व बचाव कार्यों में लगाकर लगभग पौने घंटे तक निगरानी करते हुए सक्रिय भूमिका निभाई। वह घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने में मदद भी की। बता दे कि मंत्री जी अपने तय कार्यक्रम के अनुसार मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत छतरी जा रहे थे। हिमाचल प्रदेश में छह बार के मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह जैसी सेवा भावना युवा मंत्री विक्रमादित्य सिंह में भी कूट-कूट कर भरी है। हिमाचल प्रदेश की कोने-कोने से आज भी दुखी लोग सहायता की आस को लेकर होली लॉज पहुंचते हैं तथा वहां से कोई खाली हाथ लौटकर नहीं आता। युवा मंत्री की इस कार्यशैली को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के कोने-कोने में उनकी प्रशंसा हो रही है। राजनीतिक पंडितों की माने तो युवा मंत्री विक्रमादित्य सिंह हिमाचल प्रदेश का भविष्य है। ओम प्रकाश शर्मा इंडियन क्राइम न्यूज़ शिमला।




Subscribe to my channel