उत्तरप्रदेशधर्म

Uttar Pradesh News पति की दीर्घायु के साथ पवित्र सुहाग की कुशलता की मनोकामना के लिए सुहागिनों ने पूरे दिन निर्जला उपवास रखकर हाथों में मेंहदी समेत

ब्यूरो चीफ सागर कुमार इटावा उत्तर प्रदेश

इटावा:-16 श्रृंगार की साज-सज्जा के बीच रात्रि 08ः42 बजे चन्द्रदर्शन करके पूजन अर्चन व भोग प्रसाद अर्पण किया व चन्द्रदेव को अर्घ दिया। तदुपरान्त ईश्वर से सर्वकल्याण की कामना के साथ पति का तिलक वन्दन व जलपान करके बडे ही श्रद्धाभाव के साथ दाम्पत्य जीवन में एक-दूसरे के प्रति प्रेम और समर्पण के पवित्र उत्सव करवाचौथ का निर्जला व्रत पूर्ण किया।
बुधवार को अखण्ड सौभाग्य व दाम्पत्य जीवन के अटूट प्रेम का प्रतीक करवाचौथ के पावन पर्व को सुहागिनों ने बडे ही श्रद्धाभाव से हर्षोल्लास व उमंगतापूर्ण माहौल में मनाया और अपने-अपने पति का तिलक वन्दन किया। पारस्परिक प्रेम के प्रतीक करवाचौथ की तैयारियों को लेकर महिलायें बीते करीब 4-5 दिन पहले से ही ब्यूटी पार्लरों, साडी सेण्टरों, श्रृंगार की दुकानों आदि से खरीददारी में उत्साहित होकर व्यस्त थीं। फोटो- पूजन अर्चन उपरान्त सपत्नी प्रसन्नचित्त मुद्रा में सेल्फी लेते अनुज यादव, सीटू गुप्ता, प्रशान्त चौहान, सौरभ भारती, निशान्त पोरवाल, राजू माहेश्वरी।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button