मध्यप्रदेशस्वास्थ्य

Madhya Pradesh News स्थैतिक निगरानी दल डोला नाका टीम के द्वारा नफीस बस से जप्त की 12 कि ग्रा विस्फोट पदार्थ

रिपोर्टर सूर्यकान्त मिश्रा अनूपपुर मध्य प्रदेश

अनूपपुरअनूपपुर:-आज दिनांक 1.11.2023 को स्थैतिक निगरानी दल के द्वारा सीमावर्ती राज्य छत्तीसगढ़ सीमा पर अंतराज्यीय नाका डोला चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान शहडोल से महेंद्रगढ़ जा रही नफीस क्रमांक एमपी 18 पी 0432 मे एक लावारिस बैग मिला एसएसटी टीम के प्रभारी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्री शिव राम इरपाचे सऊनि धर्मेंद्र महोबिया पुलिस थाना रामनगर एवं एस.एस.बी.टीम के सदस्यों के द्वारा चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान दोपहर लगभग 12:15 मिनट सहडोल से महेंद्रगढ़ जा रही नफीस बस सर्विस के वहांन क्रमांक एमपी 18 पी 0432 मे एक संदिग्ध बैग वा बोरा मिला जिसको एसएसटी टीम वा रामनगर के पुलिस टीम के द्वारा चेक किया गया बैग में 10 से 12 किलोग्राम संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ सुतरी वायर के बंडर लगभग 50 मीटर क़ो बरामद कर सावधानी पूर्वक रोड के किनारे रखा गया पश्चात अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सहडोल जोन के श्री डी.सी सागर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेंद्र सिंह पवार एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर शिवकुमार सिंह एवं पुलिस थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक अरविंद जैन घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटना स्थल का अवलोकन किया गया तथा बम डिस्पोजन यूनिट एवं एफ एस एल टीम के द्वारा संदिग्ध पदार्थ को विस्फोटक सामग्री बताया गया है जिस पर थाना रामनगर में धारा,9 खा विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है जप्त सुदा पदाथो को जांच उपरांत अन्य कार्यवाही विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत की जाएगी बस कंडक्टर मोहम्मद सलान संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ के संबंध में पूछ ताछ किया गया तो कंडक्टर द्वारा बताया गया कि उक्त बैग एवं बोरा किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बस मे रखकर चला गया है जिसकी तलाश जारी है अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन श्री डी सी सागर के द्वारा समस्त चेकिंग नाका टीम क़ो बधाई दी गयी वा नगद इनाम देने की घोषणा की गयी

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button