Madhya Pradesh News ग्रामीणों की समस्या पर हीरावाडी सरपंच,सचिव नही देते ध्यान ग्रामीणों को लेना पड़ रहा सी एम हेल्प लाइन का सहारा

रिपोर्टर दीपक गाडरे छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश
छिंदवाड़ा/मोहखेड़:- मोहखेड़ विकाशखंड की ग्रामपंचायत हीरावाडी जल जीवन मिशन योजना जोकि प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाई जा रही है जिसके माध्यम से 2024 तक हर घर जल पहुंच सके,किंतु हीरावाड़ी पंचायत में ग्रामीण कई बार अपनी समस्या लेकर पहुंचने के बाद भी समस्या का निवारण नही किया जा रहा।
ग्रामीण हरिओम पिता धनजी पवार निवासी हीरावाडी को पानी की सुविधा न होने पर पंचायत में कई बार गुहार लगाई गई जिसकी कोई सुनवाई न होने पर ग्रामीण ने सी एम हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की जिस शिकायत को वापस लेने के लिए पंचायत सचिव ,सरपंच लगातार दबाव बनाते रहे,शिकायत वापस न लेने पर सरपंच पति ने ग्रामीण को धमकी तक दे डाली ओर कहा गया की तू सी एम हेल्पलाइन लगा ले या ओर कही शिकायत करना हो वहा कर ले तेरा कुछ नही हो सकता। जबकि जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है,जिसे धूमिल करती नजर आ रहे हीरावाडी पंचायत।।