उत्तराखण्डब्रेकिंग न्यूज़

Uttarakhand News प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव शक्ति कावड़ संघ रामलीला परिषद समिति सहिया द्वारा दिनांक 2.11.2023 को सहिया मंडी परिषद अंतर्गत भगवान श्री रामचंद्र की लीला का मंचन आयोजित किया जा रहा

रिपोर्टर जोगिंदर सिंह देहरादून उत्तराखण्ड

विधानसभा चकराता जनपद देहरादून उत्तराखंड मै प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव शक्ति कावड़ संघ रामलीला परिषद समिति सहिया द्वारा दिनांक 2.11.2023 को सहिया मंडी परिषद अंतर्गत भगवान श्री रामचंद्र की लीला का मंचन आयोजित किया जा रहा है जिसमें कुमाऊं गढ़वाल से सिने जगत की मशहूर कलाकार गिरिश पहाड़ी जी अपनी प्रस्तुति देने के लिए पहुंचेंगे रामलीला परिषद के पदाधिकारीयों द्वारा बताया गया कि पिछले कई वर्षों से भगवान श्री रामचंद्र जी की लीला जी का मंचन किया जा रहा है जिसमें अध्यक्ष बलवीर राय, प्रबंधक हुकम सिंह बिष्ट, निर्देशक ,बारू खन्ना, सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार सुल्तान नाथ राजगुरु जी के तत्वाधान में लीला का मंचन किया जाएगा जिसमें मुख्य किरदार श्री राम जी की भूमिका अरविंद राठौड़, लक्ष्मण जी की भूमिका राहुल तोमर एवं सीता जी का अभिनय लक्ष्य निभाएंगे और श्री मंगल जौनसारी जी प्रथम चरण में स्वागत के दौरान समस्त कलाकारों का स्वागत के साथ-साथ संपूर्ण कार्यक्रम में एहम भूमिका निभाएंगे !

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button