ब्रेकिंग न्यूज़हरियाणा

Haryana News सरदार पटेल ने भारत को अखंड बनाया- ओमप्रकाश यादव मंत्री, हरियाणा

पटेल की जयंती पर जिलाभर में हुआ रन फॉर यूनिटी का आयोजन

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण

हाथ में तिरंगा थामे, वंदे मातरम के जयकारों के साथ दौड़े हजारों नागरिक हाथ में तिरंगा थामे, वंदे मातरम के जयकारों के साथ आज राष्ट्रीय एकता दिवस पर हजारों नागरिकों ने रन फॉर यूनिटी में हिस्सा लिया। हरियाणा उदय के तहत सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने हरी झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी दौड़ को आईटीआई मैदान से रवाना किया तथा सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में पहुंचने के बाद विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इसी प्रकार उपमंडल स्तरीय कार्यक्रमों की कड़ी में कनीना में अटेली के विधायक सीताराम यादव तथा महेंद्रगढ़ में एसडीएम हर्षित कुमार आईएएस मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। हरियाणा उदय के तहत उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में हुए इन कार्यक्रमों में चार श्रेणियां में पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि आजादी के बाद अलग-अलग रियासतों में बंटे भारत को एकता के सूत्र में बांधने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल का योगदान युगों-युगों तक याद रहेगा। राष्ट्र के प्रति उनके असाधारण योगदान को कभी बुलाया नहीं जा सकता। सरदार पटेल ने अनेक कठिनाइयों के बावजूद अपनी कुशलता, क्षमता व जज्बे की बदौलत भारत को अखंड बनाया। आज हमें उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेते हुए अखंड व सशक्त भारत को और आगे ले जाने का संकल्प लेना है। श्री यादव ने कहा कि हम सबको उनके जीवन और विचारों को अपने जीवन में हमेशा धारण करना है। उनके विचारों से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि हम सभी का यह दायित्व है की एकता का संदेश देने वाली इस तरह की हर गतिविधि में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। इस मौके पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता, पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल, एएसपी प्रबिना पी, नगर परिषद की प्रधान कमलेश सैनी, एसडीएम मनोज कुमार, डीएसपी जितेंद्र कुमार, बीजेपी के जिला प्रधान दयाराम यादव , तहसीलदार गजे सिंह, जिला खेल अधिकारी मनोज शर्मा के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे। एसपी व अन्य अधिकारियों ने भी पूरी की दौड़ सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित रन फॉर यूनिटी में जिला के आला अधिकारियों ने भी आईटीआई मैदान से नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम तक दौड़ लगाकर पसीना बहाया। इनमें पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल, एएसपी प्रबिना पी, एसडीएम नारनौल मनोज कुमार, डीएसपी जितेंद्र कुमार तथा नायब तहसीलदार गजे सिंह ने भी लगभग 3 किलोमीटर की इस रन फॉर यूनिटी में भाग लिया। प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने इन सभी अधिकारियों के फिटनेस की हौसला अफजाई की।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button