ब्रेकिंग न्यूज़राज्यहरियाणा

Haryana News युवा महोत्सव-2023 को लेकर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने ली बैठक

अब 20-21 नवंबर को सभागार में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण

पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 7 नवंबर, आईटीआई में होगा पंजीकरण राज्य सरकार लगातार हरियाणा की लोक कला, लोक नृत्य, लोक संगीत व लोक संस्कृति को बढ़ावा दे रही है। युवाओं को हरियाणा की इसी समृद्ध संस्कृति से रूबरू करवाने के लिए जिला में इतने बड़े स्तर का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में विजेताओं को राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने का मौका मिलेगा। अधिकारी इस कार्यक्रमों की तैयारी में अभी से जुट जाएं। उपायुक्त ने बताया कि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम अब आईटीआई की बजाय सचिवालय के नजदीक स्थित सभागार में 20 एवं 21 नवंबर को करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब सरकार ने इस कार्यक्रम के लिए पंजीकरण करवाने की तिथि 7 नवंबर निर्धारित की है। पहले अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गई थी। ऐसे में अधिक से अधिक भागीदारी के लिए जिला के युवाओं को इसमें भाग लेने का मौका मिलेगा। कोई भी टीम अपना पंजीकरण करवाने के लिए आईटीआई में आवेदन कर सकती है। उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि इसमें भाग लेने के लिए प्रतिभागी की आयु 15 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए व प्रतिभागी के पास परिवार पहचान पत्र होना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिला में प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को 750 रुपए से 15 हजार रुपए तक के 48 नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। इस बैठक में आईटीआई प्रधानाचार्य विनोद खनगवाल, डा पूर्ण प्रभा, डा दिनेश चहल, डा ममता शर्मा, वाईसीओ अनिल कौशिक, अनिल यादव व सुभाष चंद के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button