Punjab News साज म्यूजिक संस्था द्वारा दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया

रिपोर्टर शिव कुमार अमृतसर पंजाब
मुख्य अतिथि श्री दिलीप राजपाल एडबोकेट पूर्व मंत्री तथा उमा त्रबेदी संस्था इंदौरियां क्लब अध्यक्ष द्वारा डिग्रियों का वितरण किया गया संस्थापक साबिर खान संगीतकार द्वारा सभी छात्रों ने संगीत की शिक्षा ली है जिसमें 20 छात्रों में 12 ने विषेश योग्यता तथा 8 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमे अनीता चौहान तथा सलीम जी ने सबसे अधिक अंक प्राप्त किए और लवेश ठाकुर मेघा भंडारी कृति खंडेलवाल प्राची मेड़ा मोहित मेड़ा अवदान क़ाज़ी अब्दुल क़ाज़ी गुनबीर राजापाल रुचि गुप्ता संगीता यादव कीर्ति सिंग अहिरवार एकता इंगले वाहिद खान चेतना चौहान कमल मंगवानी अरशद खान चेतना चौहान ने उपाधि प्राप्त की केलाशा गुरवानी जी सैफुद्दीन के डी उर्फ नशीरुद्दीन शाह सईद खान जी निर्मला जी अब्बास बडनगरबाला जी भी उपस्थित हुए सभी ने छात्रों की प्रशंशा की श्री दिलीप राजपाल जी ने आशीर्वाद दिया सभी की प्रशंशा करते हुए आभार व्याप्त किया अब्बास बड़ानगरबाला जी ने शीघ्र ही दूसरा कार्यक्रम आयोजित कराने की बात कही संस्था के अध्यक्ष जाहिद खान संगीत सर असलम खान ने सभी अतिथियों का आभार माना !

Subscribe to my channel