गुजरातब्रेकिंग न्यूज़

Gujarat News जिले के खेरालू तालुका में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी के आगमन की तैयारियां चल रही

रिपोर्टर लालपुरा चेतन कुमार मेहसाणा गुजरात

आज 29/10/2023 है मेहसाणा जिले के खेरालू तालुका में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी के आगमन की तैयारियां चल रही हैं। जिसके तहत जिला पुलिस अधीक्षक अचल त्यागी साहब के नेतृत्व में किसी भी प्रकार की चूक न हो इसका ध्यान रखते हुए तैयारियां की गई। माहिती के अनुसार भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्रभाई मोदी साहेब डेम के उद्घाटन के लिए गुजरात आनेवाले है। और गुजरात मे कई प्रोजेक्ट का उदघाटन करने वाले हैं। तो उनकी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए। गुजरात के महेसाना जिला पुलिस अधीक्षक श्री अचल त्यागी साहेब के द्वारा सब जगह निगरानी रखी जा रही है। और कोई भी घटना घटित ना हों उसका पूरा ध्यान रखा है। साथमे गुजरात के स्वाथ्य मंत्री भी अपनी टीम को खड़े पग रख कर उनकी आगमन कि तैयारी में लगे हैं।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button