ब्रेकिंग न्यूज़राज्यहरियाणा

Haryana News राधा कृष्ण प्रभात फेरी संगठन द्वारा हुड्डा से निकल गई प्रभात फेरी

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण

नारनौल श्री राधा कृष्ण प्रभात फेरी संगठन नारनौल द्वारा हर रविवार की भांति निकाले जाने वाली 41 वी प्रभात फेरी राधे-राधे नाम का गुणगान करते हुए सुबह-सुबह निकाली गई। जो हुड्डा सेक्टर से मोती नगर के प्रमुख मार्गो से होकर यजमान के निवास स्थान पर समाप्त हुई। प्रभात फेरी के मुख्य यजमान जोहरी मल अशोक कुमार परिवार थे। पूरे रास्ते में भक्त जनों ने राधे-राधे का गुणगान ढोल- नगाड़े व मृदंग बजाते हुए, झूमते और नाचते हुए ऐसा अलौकिक वातावरण बना दिया जैसे यह प्रभात फेरी नारनौल में ना निकल कर, वृंदावन की गलियों में से निकल रही हो, रास्ते में लोगों ने अपने घरो के द्वार पर आकर तथा छतों पर चढ़कर प्रभात फेरी का स्वागत किया तथा आनंद प्राप्त किया।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button