Haryana News जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी (लीगल सेल ) एवम अन्य कार्यकर्ताओं ने ओलख जी को गुलदस्ता भेट करके स्वागत किया

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
आज आम आदमी पार्टी के नांगल चौधरी कार्यालय पर पंजाब सरकार में इंप्रूवमेंट बोर्ड के चेयरमैन हरमीत औलोख जी पहुंचे इस अवसर पर आम आदमी पार्टी नांगल चौधरी के कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए जो इस अवसर पर कुलदीप सिंह भरगड़ एडवोकेट, जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी (लीगल सेल ) एवम अन्य कार्यकर्ताओं ने ओलख जी को गुलदस्ता भेट करके स्वागत किया और सभी पदाधिकारीयो एवम नए आम आदमी पार्टी के ग्राम सचिवों ने फूल मालाएं पहनाकर चेयरमैन साहब का स्वागत और अभिनंदन किया हरमीत औलख जी ने नए विलेज सेक्रेटरी जो पार्टी द्वारा बनाए गए हैं उन्हें जो बनाए गए उन्हें पार्टी का पटका और मालाएं पहनाकर नियुक्ति पत्र भेंट किया और उन्होंने यहां के कार्यकर्ताओं को आस्वस्त किया की सब मिलकर मेहनत करेंगे और आपके बीच से साधारण परिवार के व्यक्ति को विधायक बनाकर हरियाणा में सरकार भी आप के सहयोग से बनायेगे और चुनाव तक गांव गांव में जाकर पार्टी का प्रचार प्रसार करने को कहा है और आने वाली 5 नवंबर 2023 को रोहतक में होने वाले ग्राम सचिवों के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण दिया, और पार्टी के सभी नव नियुक्त ग्राम सचिवों को बधाई दी, इस अवसर पर मुखराम हवलदार, उपाध्यक्ष एक्स सर्विसमैन विंग, जय सिंह प्रधान, ब्लॉक प्रधान वीरेंद्र गुर्जर ब्लॉक प्रधान बलवंत चौधरी जिला सह सचिव, मनोज ढैनवाल सोशल मीडिया प्रभारी, डॉ गोपीराम, प्रेमचंद, अशोक, एवम अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।