Haryana News दौंगड़ा अहीर की रैली को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों से किया जनसंपर्क

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
नारनौल 29 अक्टूबर नांगल चौधरी के विधायक डॉ अभय सिंह यादव ने 10 दिसंबर को प्रस्तावित जन विश्वास रैली को सफल बनाने के लिए आज नांगल चौधरी हलके के काफी गांव का दौरा कर लोगों को रैली में पहुंचने का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डा. अभय सिंह यादव ने बताया कि पिछले 9 वर्षों में भाजपा सरकार ने जो बन पाया वह विकास कार्य करवाए हैं। अभी भी कुछ काम बाकी हैं उनको आने वाले समय में पूरा करवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान गांव बनिहाड़ी, नायन, थनवास ढाकोड़ा, ढाणी माझिया, आसरावास, मोरुंड, नियामतपुर, ढाणी तिहागिया, ढाणी प्रेमा, गोठड़ी, बामनवास खेता, ढाणी चीमा व बिसना गांवों का दौरा किया। इस अवसर पर उनके साथ नांगल चौधरी नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रमेश सैनी, नांगल चौधरी पंचायत समिति के अध्यक्ष कर्मपाल यादव, निजामपुर पंचायत समिति अध्यक्ष विनोद यादव, नारनौल पंचायत समिति अध्यक्ष पंकज यादव, सीहमा पंचायत समिति अध्यक्ष राजकुमार यादव व अटेली पंचायत समिति अध्यक्ष राजेंद्र यादव के अलावा तीनों मंडलों के अध्यक्ष पूर्ण गोठडी, हंसराज सिराधना तथा नरेंद्र यादव गोद के अलावा आस पड़ोस के गांवों के वर्तमान तथा पूर्व सरपंचों के अलावा अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उनके साथ थे।

Subscribe to my channel