ब्रेकिंग न्यूज़हरियाणा

Haryana News दौंगड़ा अहीर की रैली को सफल करने का जिम्मा हमाराः ग्रामीण

 दौंगड़ा अहीर के ग्रामीणों ने दिया डा. अभय सिंह यादव को आश्वासन

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण

आगामी 10 दिसंबर को दौंगड़ा अहीर में प्रस्तावित जन्म विश्वास रैली के संयोजक नांगल चौधरी के विधायक डॉ अभय सिंह यादव ने शनिवार को गांव दौंगड़ा अहीर के लोगों को रैली के सफल बनाने के लिए रणनीति पर विचार करने के लिए एक बैठक का आयोजन किया। इस अवसर पर गांव दौंगड़ा अहीर के लोगों ने विधायक डॉ अभय सिंह यादव को आस्वस्त करते हुए कहा कि दौंगड़ा अहीर की रैली आपकी नहीं हमारी है, हम बच्चे, बूढ़े और जवान सभी मिलकर इस रैली को सफल बनाएंगे और यह रैली आने वाले समय में एक नया इतिहास रचेगी। इसके बाद नांगल चौधरी के विधायक डॉ अभय सिंह यादव ने नांगल चौधरी हलके के 18 गांवों का दौरा किया । इनमें लूजोता, दौखेरा, भेडटीं, दोस्तपुर, सैदअलीपुर, शहबाजपुर, नोलाजा, नौलपुर, ढांणी जाजमा, दताल, नांगल नूनिया, बुढ़वाल, राय मलिकपुर, ढांणी पोसवाल, ढांणी सांगा, ढांणी सैनियान व अमरपुरा गांव शामिल थे। डॉ यादव ने ग्रामीणों को आह्वान करते हुए कहा कि आगामी 10 दिसंबर को दौंगड़ा अहीर रैली में हर गांव से दो-दो बस एक महिलाओं की तथा दूसरी पुरुषों की भरकर पहुंचें। लोगों ने आश्वासन दिया कि वह इस रैली में बढ़ चढ़कर भाग लेंगे। ग्रामीण दौरे के दौरान लोगों ने डॉ अभय सिंह यादव का फूलमालाओं व पगड़ी के अलावा खुली गाड़ी में डीजे के साथ गांव में प्रवेश करवाया और भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर उनके साथ नांगल चौधरी के पंचायत समिति अध्यक्ष कर्मपाल यादव, निजामपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष विनोद यादव, नारनौल पंचायत समिति के अध्यक्ष पंकज यादव, सीहमा पंचायत समिति के अध्यक्ष राजकुमार यादव, अटेली पंचायत समिति अध्यक्ष राजेंद्र यादव के अलावा मंडल अध्यक्ष हंसराज सिराधना, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव, आस पड़ोस के गांवों के पंच, सरपंच, डेली गेट, जिला परिषद के सदस्य के अलावा अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button