ब्रेकिंग न्यूज़हरियाणा

Haryana News पुलिया के निर्माण हेतु वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिनेश कुमार (पालाराम) ने उप-मंडल अधिकारी (ना.) को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण

कांग्रेसी नेता दिनेश कुमार उर्फ पालाराम ने मौहल्ला चांदुवाडा, शनि मंदिर के पास पुलिया के निर्माण को लेकर एसडीएम नारनौल को कल ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि शनि मंदिर के पास लोगों के आने-जाने के लिए जो पुलिया बना हुआ था, उसे नगर पालिका के ठेकेदार ने तोड़ दिया और फिलहाल वह काम छोड़कर के चला गया है । जिससे चांदुवाडा तथा शिवाजी नगर का रास्ता बंद हो गया है। पुलिया के टूट जाने के कारण को राहगीरों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इसी पुलिया के निर्माण को लेकर पालाराम ने कल उप मंडल अधिकारी (ना.) मनोज कुमार को ज्ञापन सौप कर इसके शीघ्र निर्माण की मांग की। ज्ञापन देते समय उनके साथ मीनू देवी, दिवंगत अरोड़ा, मोना सरदार, माड़ू, सुनील, गोविंद, दिनेश, गिरीश, डॉ आर्य, शिवकुमार भार्गव, मोतीराम, मोहित, भारत, अभिनंदन, हर्षित, चिराग, अंकुश, कमल, शंकर, अर्जुन, प्रदीप, राहुल, योगेश, पारस, निशांत, नवीन आदि मौजूद थे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button