ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेश

Madhya Pradesh News मतदाता जागरूकता हेतु पर चर्चा का आयोजन – प्राचार्य डॉ. राहुल

रिपोर्टर मेघ सिंह राजपूत दतिया मध्य प्रदेश

दतिया  जिला प्रशासन दतिया के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज शासकीय पीजी कॉलेज दतिया में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों और इलेक्शन लिटरेसी क्लब के समन्वय से मतदाता जागरूकता विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया| यह परिचर्चा पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राहुल की अध्यक्षता में आयोजित की गई| इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना केस्वयंसेवकों एवं उपस्थित अतिथियों में प्रोफेसर जय त्रिवेदी, प्रोफेसर प्रतिभा पांडे, जिला संगठक डॉ. कोक सिंह दादोरिया, डॉ रजनी सिंह एवं ईएलसी क्लब की प्रभारी प्रोफेसर ममता शर्मा ने विद्यार्थियों को मतदान करने हेतु कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए| प्राचार्य ने उपस्थित महाविद्यालयीन स्टाफ और छात्र- छात्राओं को मतदान करने हेतु शपथ दिलाई| कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वासुदेव सिंह जादौन द्वारा किया गया| इस अवसर पर डॉ संजय बिसेन, डॉ योगेश यादव, डॉ हेम केन, विनोद कुमार गौतम, विनोद कुमार, डॉ चारू सिंह, डॉ बृजेश सिंह तोमर सहित महाविद्यालय के 60 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित रहे| महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता हेतु इस प्रकार की गतिविधियां दिन प्रतिदिन आयोजित की जा रही हैं | इन गतिविधियों का एकमात्र उद्देश्य मतदाताओं की मतदान में सहभागिता सुनिश्चित करना है|l

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button