ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेश

Madhya Pradesh News थाना भगुवा पुरा पुलिस के द्वारा संवेदनशील ग्रामों में फ्लैग मार्च निकाला गया।

रिपोर्टर मेघ सिंह राजपूत दतिया मध्य प्रदेश

दतिया //पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे एवं एसडीओपी सेवड़ा अखिलेश पुरी गोस्वामी के कुशल मार्गदर्शन में भगुवा पुरा पुलिस के द्वारा पुलिस लाइन से आए फोर्स को साथ में लेकर ग्राम भगुवा पुरा, रामपुरा, मलियापुरा अटरा, बस्तूरी बडापोरसा, परसोंदा , करीला ,जैसावली, गोरा ,आदि गांवों में फ्लैग मार्च निकाला गया । उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी सोबरन सिंह तोमर प्रधान आरक्षक हरगोविंद, प्रधान आरक्षक रामकुमार ,यादव आरक्षक हरिमोहन कुशवाहा आरक्षक अनिल यादव आरक्षक भानुकोरव आरक्षक संदीप जाट ,आरक्षक प्रमोद कुमार के साथ पुलिस लाइन से आए फोर्स की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button