ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेश

Madhya Pradesh News मेडिकल कॉलेज मे गार्ड और वार्ड बॉय कर रहे है । दलाली

रिपोर्टर अज़मत उल्ला शहडोल मध्यप्रदेश

शहडोल  मेडिकल कॉलेज मे इन दिनों गार्ड और वार्ड बोय कर रहे है । दलाली बहार से आए हुये मरीजों को डरा कर बहार रिफर के लिये मज़बूर करते है । और वाही मेडिकल कॉलेज के बहार खड़ी प्रिवेट एम्बुलेंस के दरिवारों से साठ गाठ कर मरीजों को बहार रिफर करवाते है और अपनी कमिसन प्रिवेट एम्बुलेंस के ड्राइवरो से वसूलते है । जहा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल मे मरीज को इलाज के लिये लाया जाता है । वही मेडिकल कॉलेज के गार्ड मरीज के मासूम परिजनों को डरवा कर एम्बुलेंस मे रिफर करवा कर अपनी कमिसन से जेव भरते है । एक गार्ड और वार्ड बोये का नाम भी सामने आया है दुर्गेश प्रजापति , गणेश प्रजापति ऐसे गार्ड और वार्ड बोय को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए और इनको शाह देने वाले इनके सुपरवाईजारों को भी कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button