Uttar Pradesh News इसमें हमारे हमारे साथी और सब कुछ सारे पदाधिकारी से यह मोहब्बत और ऐसी एकता हमारी अल्लाह से दुआ है

रिपोर्टर रफीउल्ला खां रामपुर उत्तर प्रदेश
रामपुर:- यह कुछ समय की तीन चार बरस पहले की पोस्ट है इसमें हमारे हमारे साथी और सब कुछ सारे पदाधिकारी से यह मोहब्बत और ऐसी एकता हमारी अल्लाह से दुआ है परवरदिगार आलम से की हमेशा बनी रहे और हमारे संगठन को गुरु और बात की निगाहों से बचाए और अल्लाह हमें सबको कामयाबी अता फरमाए मेरे साथियों यह हम लोग जो दिख रहे हैं यह हमारी सबकी मेहनत का तो है ही सिला मगर इसमें योगदान सबसे ज्यादा हमारे दिल अजीज मोहम्मद फैजान खान साहब का है इन्होंने वह मेहनत की है कि यह जितनी संगठन में हमें मोहम्मद दी जाती है और एकता और एक मिसाल कहा जाता है इसको तो वह हमारे सीनियर सब की मोहम्मद फैजान खान साहब की मोहब्बत का ही नतीजा है इसलिए मेरा कहना यह है प्लीज इस एकता को बना कर रखिएगा यह कौन है किन की बात पता चली है क्या है हमें नहीं मालूम मगर हम तो इतना कहेंगे अगर वह जो भी शख्स है उनका सोचना चाहिए के अपने संगठन को एक मजबूती की जगह ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा करने में जिसमें के मजबूरी कारण हमारे साथी को और हमारे सीनियर को ऐसी बात रखना पड़ी जिसमें उनको भी शर्मिंदा होना पढ़ लिया यह अच्छा नहीं है सोचिएगा आप और समझिएगा बाकी हर आदमी अपनी जिंदगी का और अपनी मर्जी का अपना