मध्यप्रदेशराजनीति

Madhya Pradesh News करेंगे वोट बूथ जाकर गीत गाकर मतदाताओं को किया गया जागरूक

ब्यूरो चीफ दीवान सिंह दमोह मध्य प्रदेश 

दमोह:- ज्ञानचंद श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह के प्राचार्य एवं सहायक स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. के.पी. अहिरवार के स्वरचित गीत महाविद्यालय के एनएसएस विद्यार्थी अंकित माधवी एण्ड ग्रुप द्वारा “करेंगे वोट बूथ जाकर सुनो री बहनों सुनो रे भैया” … लय पर गीत को गाकर महाविद्यालय के पहली बार मतदान करने वाले नव मतदाता विद्यार्थियों सहित समस्त विद्यार्थियों को 17 नवंबर 2023 को अनिवार्य रूप से मतदान करने और सुबह घर से प्रात: 7 बजे निकलने के लिए जागरूक किया गया तथा उनसे अनिवार्य रूप से मतदान करने अपने परिवार जनों, मित्रों एवं नातेदारों को वोट करने के लिए जागरूक करने की अपील की गई। कार्यक्रम के दौरान अंकित माधवी एण्ड ग्रुप द्वारा महाविद्यालय के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करते हुए सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिचवाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष अनिल कुमार यादव, एनएसएस जिला संगठन डॉ. जितेंद्र कुमार चौधरी, धीरज जॉनसन, सिकंदर दुलगछ सहित महाविद्यालय के अधिकारीगण और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button