ब्रेकिंग न्यूज़हरियाणा

Haryana News नारनौल टुडे न्यूज़

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण

नारनौल:- अग्रवाल सभा नारनौल में महाराजा अग्रसेन के चरणों में पतंजलि योग समिति नारनौल द्वारा सात दिवसीय निशुल्क योग शिविर सुबह 6:00 बजे से 7:15 बजे तक चल रहा है। एडवांस योगा ग्रुप के उपाध्यक्ष दीपक सर्राफ ने बताया कि शिविर के तीसरे दिन पतंजलि योग खंड प्रभारी नितिन योगाचार्य ने आज विशेष रूप से प्राणायाम ,आसन करवायें जिससे 3 दिन में लोगों को बहुत ही फायदा मिल रहा है। शिविर में चंद्रप्रकाश प्रकाश संघी, अग्रवाल सभा प्रधान प्रेमचंद गुप्ता ,राजेश बंसल, मुकेश संगी, विनय गोयल अंकित लोकेश सुभाष अमरनाथ सोनी ,श्याम सुंदर ,अशोक सर्राफ, शशि ,माया आदि गणमान्य जन मौजूद थे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button